Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया ने आज (19 जुलाई) के ट्रेडिंग सेशन में पहली बार 80 का लेवल पार किया है. रुपए ने आज रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है और ये 80 के पार खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर खुला है. डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला और रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01/$ पर खुला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रुपया का अबतक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, जो डॉलर के मुकाबले 80 के पार खुला है. पिछले एक महीने में रुपया 2 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुका है. वहीं एक साल में रुपया डॉलर के सामने एक साल में 7.4 फीसदी नीचे गिर गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है कमजोरी का कारण

बता दें कि रुपया का स्तर रिकॉर्ड निचले लेवल पर पहुंच गया है. रुपए में कमजोरी के कई कारण हैं. डॉलर इंडेक्स में पिछले एक हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है. इसके अलावा कच्चे तेल में तेजी का दोहरा दबाव देखने को मिला. 

इन फैक्टर्स की वजह से भी रुपया गिरा

पाउंड और यूरो में सुस्ती का दबाव देखने को मिला. इस साल FIIs यानी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 2.93 लाख करोड़ की निकासी देखने को मिली. अमेरिका में 41 साल की ऊंचाई पर महंगाई का स्तर है, जिसकी वजह से रुपया का स्तर गिरता जा रहा है. इसके अलावा खराब आर्थिक आंकड़े और ग्लोबल इक्विटी में सुस्ती की वजह से भी रुपया में गिरावट है. 

किस दिन कितना गिरा रुपया

  • 14 जुलाई- 79.94/$
  • 13 जुलाई - 79.68/$
  • 12 जुलाई - 79.65/$
  • 5 जुलाई - 79.37/$
  • 1 जुलाई - 79.12/$
  • 28 जून - 78.57/$
  • 22 जून - 78.39/$

रुपए की गिरावट पर एक्सपर्ट की राय

मिरे एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के सीआईओ (फिक्स्ड इनकम) महेंद्र कुमार जाजू ने कहा कि अभी रुपए पर थोड़ा प्रेशर रहेगा लेकिन देश के फॉरेक्स रिजर्व (575 मिलियन डॉलर) काफी अच्छे रिजर्व्स हैं. उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे 81-82 रुपया का लेवल छू सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें RBI दखल देगा.