Gold rate today: आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 62 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई. आज रुपया 81.62 के नए रिकॉर्ड लो स्तर पर बंद हुआ. पिछले चार कारोबारी सत्रों में इंडियन करेंसी 2 रुपए फिसल चुकी है. आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. सेंसेक्स 953 फिसला और यह 2 महीने के निचले स्तर 57145 पर बंद हुआ. इन तमाम घटनाओं के बीच पिछले एक महीने में पहली बार गोल्ड डिस्काउंट पर मिल रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में सोना सस्ता हो रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिस्काउंट पर मिल रहा है सोना

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डोमेस्टिक मार्केट में लोकल डीलर  2.5 डॉलर प्रति आउंस के डिस्काउंट पर गोल्ड बेच रहे हैं. पिछले सप्ताह डीलर्स 3 डॉलर के प्रीमियम पर गोल्ड बेच रहे थे. वर्तमान में गोल्ड की कीमत में 15 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी शामिल होता है.

99 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्या भाव रहा

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्लोजिंग भाव 49590 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49391 रुपए, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 45424 रुपए, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 37193 रुपए और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 29010 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55374 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

अभी और फिसल सकता है रुपया

रुपए में आई गिरावट को लेकर कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स, अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि ब्रिटिश पाउंड में भयंकर गिरावट के कारण डॉलर में उछाल आया है और रुपए पर इसका असर दिखा है. स्पॉट डॉलर इंडेक्स इस समय 113.71 के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने कहा कि आज ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली दिखी. इमर्जिंग मार्केट में विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका और यूके बॉन्ड यील्ड में भी भारी उछाल आया है. इन कारणों से इमर्जिंग मार्केट की करेंसी पर भारी दबाव है. रुपए पर अभी दबाव बना रहेगा और यह 80.70-82.10 के दायरे में बना रह सकता है.