RuPay Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो RBI Policy में शक्तिकांता दास आपके लिए कर गए बड़ा ऐलान
RuPay Credit Card: अब रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है. ऐसा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी के तहत ऐलान किया है.
RuPay Credit Card: आज यानी बुधवार का दिन बाजार के लिहाज से काफी बड़ा रहा. आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में इजाफा करने का ऐलान तो किया ही साथ रूप क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. शक्तिकांता दास ने RuPay Credit Card को लेकर ऐलान किया कि अब इसे UPI प्लैटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. इसके लिए पेमेंट इंफ्रा फंड स्कीम में बदलाव किया जाएगा. बता दें कि देश में अब UPI का चलन काफी ज्यादा हो गया है. इस प्लैटफॉर्म पर 26 करोड़ यूनिट यूजर्स और 5 करोड़ मर्चेंट्स एक साथ काम करते हैं. अकेले मई 2022 में 10.4 लाख करोड़ की 594 करोड़ ट्रांजैक्शन UPI के जरिए हुई हैं.
UPI से जुड़ सकेंगे रूपे क्रेडिट कार्ड
मौजूदा समय में, सेविंग्स और करंट अकाउंट्स को UPI से लिंक करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से की जा सकती है. इसके लिए यूजर का डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब क्रेडिट कार्ड से भी UPI को लिंक करने की बात कही जा रही है. आज की मॉनिटरी पॉलिसी में रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई को लिंक करने की घोषणा की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसकी शुरुआत के लिए पहले Rupay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्लैटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. इससे डिजिटल पेमेंट्स पर और ज्यादा फोकस हो जाएगा और यूजर्स के लिए भी काफी आसानी हो जाएगी. इसके लिए पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फंड स्कीम की समीक्षा की जाएगी.
पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फंड स्कीम क्या है?
बता दें कि स्कीम जनवरी 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चलाई जाती है. इसका उद्देश्य फिजिकल प्वाइंट ऑफ सेल (PoS), मोबाइल फिजिकल प्वाइंट ऑफ सेल (mPoS), क्विक रेस्पॉन्स (Quick Response) यानी QR का इस्तेमाल करना है.