बैंकों ने एटीएम में 2000 रुपए के नोट भरने बंद कर दिए हैं. उनकी जगह छोटे नोट को एटीएम से भरा जा रहा है. जल्द ही एटीएम से सिर्फ 500, 200 और 100 रुपए के नोट निकलेंगे. ये खबर पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही है. कहा ये भी जा रहा है कि एटीएम में 2000 रुपए की कैसेट को भी रिप्लेस किया जा रहा है. उनकी जगह छोटे नोट की ज्यादा कैसेट फिल की जा रही हैं. हालांकि, सरकार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा कोई निर्देश नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरी तरह साफ कर दिया कि जहां तक ​​मुझे पता है, बैंकों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. एटीएम मशीनों में किसी तरह के बदलाव का कोई निर्देश नहीं है. हालांकि, वित्त मंत्री ने इस बात को साफ नहीं किया कि 2000 रुपए के नोट एटीएम से निकलेंगे या नहीं. वहीं, एटीएम में बदलाव पूरी तरह से बैंक का फैसला है.

इंडियन बैंक ने किया था ऐलान

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि बैंक ने अपने एटीएम में 2,000 का नोट डालना बंद कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि 2,000 के नोट के छुट्टे कराना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में बैंकों ने एटीएम में 2,000 का नोट डालना बंद कर दिया है. बैंक अब एटीएम में 2,000 के बजाय 500 के नोट ज्यादा डाल रहे हैं. 

आरबीआई ने दिया था जवाब

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा था कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 के नोट की छपाई बंद कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं है. बैंक ने खुद ही अपने एटीएम में छोटे नोट डालना शुरू किए हैं. कुछ बैंकों ने अपने एटीएम को छोटे नोटों के हिसाब से री-कैलिब्रेट करना शुरू किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फिर क्यों उठाया कदम

देश भर में करीब 2,40,000 ATM हैं, जिन्हें री-कैलिब्रेट करने में 1 साल का वक्त लगेगा. 2000 रुपए के नोट की छपाई लगभग बंद हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, 2000 के नोट को ATM से हटाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं. सिर्फ कैश मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बैंकों को खुद फैसला लेना होगा.