आम लोगों के लिए राहत की खबर है. नवंबर महीने में महंगाई के आंकड़े 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में CPI दर 5.88 फीसदी रही. खास बात यह है कि महंगाई के ताजा आंकड़े रिजर्व बैंक यानी RBI के तय दायरे 2-6 फीसदी में है. महंगाई दर में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है. इससे पहले अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 6.77 फीसदी थी. 

खाद्य महंगाई घटने से महंगाई से मिली राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिटेल महंगाई में आई गिरावट की बड़ी वजह खाद्य महंगाई में आई गिरावट रही. नवंबर में खाद्य महंगाई दर 4.67 फीसदी रही. यह पिछले महीने यानी अक्टूबर में 7.01 फीसदी रही थी. चुंकि ग्लोबल कमोडिटी और खाने पीने के सामान सस्ते हुए हैं, जिससे खाद्य महंगाई के आंकड़ों में नरमी देखने को मिली. 

महंगाई पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों में इजाफा

इससे पहले रिजर्व बैंक यानी RBI ने महंगाई पर लगाम कसने के लिए ब्याज दरों लगातार इजाफा किया. दिसंबर में हुई MPC मीटिंग में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया. इससे रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गई है. यह लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी की गई. 

महंगाई पर RBI का अनुमान

दिसंबर की MPC मीटिंग में अनुमान लगाया गया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान महंगाई दर औसतन 6.6 फीसदी रह सकती है. वहीं जनवरी से मार्च के दौरान महंगाई दर 5.9 फीसदी और अप्रैल से जून 2023 तक महंगाई दर के आंकड़े औसतन 5 फीसदी तक रह सकते हैं.

अक्टूबर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन घटा

मिनिस्ट्री ऑफ स्टैस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमिंटेशन (MoSPI) ने सोमवार को ही इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े भी जारी किए. इसके मुताबिक अक्टूबर में IIP घटकर 4 फीसदी रही.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें