Retail Inflation in May: आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत मिलती हुई दिख रही है. अप्रैल के मुकाबले मई में खुदरा महंगाई दर कम होकर 7.04 फीसदी हो गई. हालांकि इसके बावजूद यह लगातार पांचवें महीने RBI के तय किए गए लेवल से ऊपर रही है. सोमवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस गिरावट की मुख्य वजह खाने की चीजों में कमी रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 7.79 फीसदी थी. वहीं मई 2021 में रिटेल इंफ्लेशन 6.3 फीसदी पर थी.

फूड आर्टिकल में आई मामूली गिरावट

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फूड आर्टिकल में मुद्रास्फीति मई 2022 में 7.97 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने के 8.31 प्रतिशत से मामूली कम थी.

 

आरबीआई के अनुमान

रिजर्व बैंक, जो अपनी मौद्रिक नीति में CPI के आंकड़ों को शामिल करता है, ने इस महीने की शुरुआत में चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.7 प्रतिशत के अपने पिछले अनुमान से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

आरबीआई के अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत और अगले तीन महीनों में 7.4 प्रतिशत रहने की संभावना है. तीसरी और चौथी तिमाही में इसके घटकर क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.