मोदी सरकार के वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बजट विकास को बढ़ावा देने वाला और राजकोषीय अनुशासन को मानने वाला है. उन्होंने इसे गरीब का समर्थक बताते हुए कहा कि बजट से भारतीय मिडिल क्लास की खरीद क्षमता बढ़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 2014-19 के दौरान मीडिल क्लास को काफी राहत दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के इससे पहले के पांच बजट अरुण जेटली ने ही पेश किए हैं. मोदी सरकार के आखिरी बजट को अरुण जेटली ही पेश करने वाले थे, हालांकि अंतिम समय में उनकी तबियत खराब होने के चलते पीयूष गोयल को वित्त मंत्री का कार्यभार संभालना पड़ा. अरुण जेटली इस समय अमेरिका में अपना इलाजा करा रहे हैं.

 

 

 

 

ये कहना मुश्किल है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आज पेश किए गए बजट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की छाप कितनी थी. चूंकि बजट बनाने की प्रक्रिया कई महीने पहले शुरू हो जाती है, इसलिए इस बजट में काफी योगदान अरुण जेटली का होगा. इस तरह जब वे पीयूष गोयल के बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, हो सकता है कि एक तरह से अपने ही बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे हों.