Indian Economy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने की बुलेटिन जारी की है. आरबीआई को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1% और 6.3% ग्रोथ करेगी.  अपने नवीनतम मासिक बुलेटिन में, RBI ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी आउटलुक में जोखिम बरकरार है. इकोनॉमी में सप्लाई की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. भारतीय इकोनॉमी मजबूत, लेकिन ग्लोबल हालात से चिंता है.

FY23 में रह सकती है 7% GDP ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने शुक्रवार को नवंबर महीने की बुलेटिन जारी की. इकोनॉमिक ग्रोथ के आउटलुक पर आरबीआई के बुलेटिन में कहा गया कि हाई फ्रिक्वेंसी इंडिकेटर्स  के आधार पर हमारे वर्तमान और पूर्ण सूचना मॉडल दूसरी तिमाही में वास्तविक GDP ग्रोथ को 6.1% और 6.3% के बीच आंकते हैं. इसमें कहा गया कि जीडीपी ग्रोथ की यह रफ्तार जारी रही तो 2022-23 में भारत  की ग्रोथ रेट 7% निश्चित है.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर Canara Bank दे रहा खास ऑफर, जीरो प्रोसेसिंग चार्जेज के साथ बचाएं 1.50 लाख रुपए तक टैक्स

 

तीसरी तिमाही के प्रदर्शन पर RBI के बुलेटिन में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में सप्लाई प्रतिक्रियाएं मजबूत हो रही हैं. इस खरीफ मार्केटिंग सीजन (kharif marketing season) के दौरान चावल की खरीद पिछले साल के कलेक्शन को पार कर गया है. हालांकि गेहूं की खरीद में काफी तेजी से गिरावट आई है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि रबी की बुवाई साल-दर-साल बढ़ रही है, जो उत्तर पूर्व मानसून की अच्छी बारिश और जलाशय के जल भंडारण के स्तर से समर्थित है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा, RBI के बुलेटिन ने बताया कि अगस्त में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) में कॉन्ट्रैक्शन कम रहा और दो महीने के अंतराल के बाद मौसमी रूप से समायोजित आधार पर सितंबर में पॉजिटिव मोमेंटम दिखा. अक्टूबर के लिए मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) ने इसकी पुष्टि की है. सर्विस सेक्टर में अक्टूबर के लिए पीएमआई सितंबर में छह महीने के निचले स्तर से तेज हो गया.