RBI MPC Outcome: FY25 में 7.2% रह सकती है GDP ग्रोथ, Q3, Q4 और Q1FY26 के लिए ग्रोथ का अनुमान बढ़ा
RBI MPC Outcome: RBI गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में स्लोडाउन के संकेत हैं. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ पर असर संभव है.
RBI MPC Outcome: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने बुधवार (9 अक्टूबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. हालांकि, तीसरी (Q3FY25), चौथी (Q4FY25) और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. वहीं, दूसरी तिमाही (Q2FY25) के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया है. आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है.
RBI गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में स्लोडाउन के संकेत हैं. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ पर असर संभव है. FY13 के बाद GDP में निवेश का हिस्सा रिकॉर्ड स्तर पर है. घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती बरकरार है. बेहतर मॉनसून से ग्रामीण ग्रोथ को सहारा मिला है.
उन्होंने कहा कि सर्विस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ जारी है. शहरी मांग में स्थिरता बरकरार है. निजी, सरकारी निवेश में तेजी आने के संकेत हैं. मौजूदा महंगाई और ग्रोथ के बीच संतुलन के कारण रूख में बदलाव हुआ है. घरेलू मांग में सुधार, कच्चे माल की कम लागत और सरकारी नीतियों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी आ रही है.
GDP ग्रोथ का अनुमान
- FY25 में GDP 7.2% रहने का अनुमान
- Q1FY26 GDP अनुमान 7.2% से बढ़ाकर 7.3% किया
- Q2FY25 में GDP 7.2% से घटाकर 7% किया
- Q3FY25 GDP अनुमान 7.3% से बढ़ाकर 7.4% किया
- Q4FY25 GDP अनुमान 7.2% से बढ़ाकर 7.4% किया
Repo Rate 6.5% पर बरकरार
RBI गर्वनर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मॉनेटरी पॉलिसी जार करते हुए रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा है. लगातार 10वीं बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. MPC के 6 में से 5 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं. RBI ने स्टॉन्स WITHDRAWL OF ACCOMODATION से बदलकर Neutral किया. इस पर कमिटी के सभी सदस्य सहमत थे. बता दें, RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं.