RBI MPC Outcome: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने गुरुवार (8 अगस्‍त) को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया है. महंगाई के मोर्चे में शक्तिकांता दास ने कहा क‍ि खाद्य महंगाई दर अभी भी चिंताजनक है. खाद्य महंगाई के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हालांक‍ि उन्‍होंने FY25 में खुदरा महंगाई दर (CPI) का अनुमान 4.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. RBI गवर्नर ने कहा क‍ि दक्षिण-पश्चिम मानसून में तेजी से खुदरा मुद्रास्फीति में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पॉलिसी समीक्षा में ब्‍याज दरों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. 

आगे कैसी रहेगी महंगाई दर 

  • FY25 में CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार        
  • Q2 FY25 में CPI अनुमान 3.8% से बढ़कर 4.4%       
  • Q3 FY25 में CPI अनुमान 4.6% से बढ़कर 4.7%       
  • Q4 FY25 में CPI अनुमान 4.5% से घटाकर 4.3%       
  • Q1 FY26 में CPI अनुमान 4.4%      

महंगाई को लेकर RBI सतर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक महंगाई को लेकर सतर्क है. आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि खाद्य महंगाई के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कोर महंगाई में कमी के बावजूद खाद्य महंगाई ज्‍यादा है. ज्यादा खाद्य महंगाई से हाउसहोल्ड महंगाई में बढ़ोतरी हुई है. लगातार ऊंची खाद्य कीमतों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई कम करने के प्रयासों को धीमा कर दिया है.

उन्‍होंने कहा क‍ि कृषि गतिविधियों में सुधार से ग्रामीण खपत में बढ़ोतरी की संभावनाएं है. कुल मुद्रास्फीति की गति धीमी हो रही है. आगे भी नरमी की उम्मीद है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. महंगाई दर 4% पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है.  दुनियाभर में महंगाई में कमी आ रही है . 

RBI गवर्नर ने कहा क‍ि दक्षिण-पश्चिम मानसून में तेजी से खुदरा मुद्रास्फीति में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. खरीफ फसलों की अच्छी बुआई है. प्राइस स्टेबिलिटी होने से ग्रोथ बरकरार रहेगी. घरेलू इकोनॉमी में मजबूती कायम है. घरेलू खपत से ग्रामीण मांग में सुधार आने की उम्‍मीद है.