RBI MPC Meeting 2023: FY24 के लिए महंगाई दर 5.2% संभव, गवर्नर बोले- कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है
RBI MPC Meeting 2023: 4 अप्रैल से भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी शुरू हुई थी और 6 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी में लिए गए फैसले का ऐलान हुआ है. इस ऐलान के दौरान RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया है.
RBI MPC Meeting 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. 7वीं बार भी रेपो रेट (Repo Rate) 6.5 फीसदी रहेगी. बता दें कि 4 अप्रैल से भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी शुरू हुई थी और 6 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी में लिए गए फैसले का ऐलान हुआ है. इस ऐलान के दौरान RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया है. बता दें कि MPC के सभी सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे और MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे.
महंगाई को लेकर गवर्नर क्या बोले
भारतीय रिजर्व बैंक ने फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ग्राहकों को राहत देते हुए रेपो रेट को नहीं बदला है. रेपो रेट अभी भी 6.5 फीसदी ही है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर कहा कि कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बरकरार है और FY24 में इसमें कमी आने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
GDP पर केंद्रीय बैंक का अनुमान
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ को 6.5 फीसदी रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 7.8% हो सकती है और FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.9% हो सकती है.