RBI MPC Meeting Updates: भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. फेस्टिव सीजन से पहले आरबीआई ने बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. लगातार चौथी बार आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी 6.50 फीसदी पर रेपो रेट को स्थिर रखा गया है. RBI मॉनिटरी पॉलिसी के 6 सदस्यों में सभी ने रेपो रेट को स्थिर रखने पर सहमति जताई, जबकि 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख बनाए रखने के पक्ष में रहे.  

नहीं महंगा होगा लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रेपो रेट का पूरा असर बैंकों से मिलने वाले लोन की दरों पर पड़ता है. अगर रेपो रेट बढ़ता है तो बैंक होम, कार या पर्सनल लोन पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा देते हैं लेकिन RBI ने एक बार फिर रेपो रेट को ना बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से आम लोगों को महंगे लोन से राहत मिल सकती है. 

महंगाई पर क्या बोले RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर ने मॉनेटरी पॉलिसी पर महंगाई को लेकर भी टिप्पणी की है. गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि सितंबर महीने में महंगाई में कमी आने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई की ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है, ऐसे में महंगाई को काबू करना आरबीआई की प्राथमिकता है. 

GDP ग्रोथ पर ये है अनुमान

आरबीआई गवर्नर ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. जीडीपी ग्रोथ पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि "सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% अनुमानित है. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6% रह सकती है."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें