RBI MPC GDP Forecast: FY 2024 में 6.5 फीसदी तक रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ, मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था
RBI MPC, GDP forecast 2023-24: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी की द्विमासिक बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए फीसदी रियल जीडीपी दर 6.5 फीसदी का अनुमान रखा है.
RBI MPC, GDP forecast 2023-24: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी की द्विमासिक बैठक (RBI MPC Meet) बुधवार को हुई. आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को हुई है. बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयाज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी बरकरार रखा है. शक्तिकांता दास ने बताया कि आरबीआई के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बहनी हुई है. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष 24 की रियल जीडीपी दर 6.5 फीसदी तक रह सकती है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी दर 6.6 फीसदी तक रह सकती है.
RBI MPC Meet GDP Growth forecast: पहली तिमाही में आठ फीसदी तक जीडीपी ग्रोथ
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी विकास दर 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी, तीसरी तिमाही में छह फीसदी और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी तक रह सकती है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 6.6 फीसदी तक रह सकती है. बकौल आरबीआई गवर्नर, 'हमारी अर्थव्यवस्था उचित गति से बढ़ती रही है और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और वैश्विक विकास में लगभग 15% का योगदान दे रही है.'
RBI MPC Meet GDP Growth forecast: ग्रामीण मांगों में हो रहा है सुधार, निवेश की रफ्तार में तेजी
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई है. RBI के मुताबिक दूसरे देशों के मुकाबले ग्लोबल चुनौतियों से निपटने में भारत ज्यादा सक्षम है. कंपनियों की बैलेंस शीट काफी मजबूत बनी हुई है. देशभर में बारिश असामान्य रहा है. एग्री क्रेडिट में ग्रोथ से रिकवरी बेहतर रहने का अनुमान है. सब्जियों की कीमतें बढ़ने से महंगाई पर असर बना है. जुलाई-अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RBI MPC Meet GDP Growth forecast: नहीं बदला ग्रोथ का अनुमान
आरबीआई ने इस वित्तीय वर्ष की पहली MPC बैठक में रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी तक रखा था. ऐसे में इस बार कोई बदलाव नहीं किया है. जून की MPC बैठक में भी वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी, तीसरी तिमाही में छह फीसदी और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी का अनुमान लगाया था. वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में CPI 5.2% से बढ़कर 6.2% रहने का अनुमान है.