RBI Policy: आ गई ब्याज दरों के ऐलान की तारीख- लोन की EMI चुकाने वाले गौर से पढ़ें रिजर्व बैंक का अपडेट
RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी MPC Meet की तारीखों को बदलकर 3 से 5 अगस्त के बीच तय किया है. इससे पहले इसकी तय तारीख 2 से 4 अगस्त के बीच रहनी थी.
RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एमपीसी बैठक की शेड्यूल में बदलाव किया है. केंद्रीय बैंक की नीतिगत दरों को लेकर हर दो महीने में होने वाली यह बैठक अब 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच होनी है. इससे पहले इसकी तय तारीख 2 से 4 अगस्त के बीच रहनी थी.
केंद्रीय बैंक (RBI) ने अपने ऑफिशियल नोट में कहा कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए आरबीआई की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meeting) को 2-4 अगस्त, 2022 से बदलकर 3-5 अगस्त तक रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है.
हो सकता है ब्याज दरों में बदलाव?
भारतीय रिजर्व बैंक अपने मौद्रिक समिति की बैठक में एक बार फिर से ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है. बता दें कि मई और जून में हुई पिछली दो बैठकों में RBI ने ब्याज दरों में कुल 0.90 फीसदी तक का इजाफा किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली इस एमपीसी बैठक की पैनल में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधि और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं. MPC Meet में RBI मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर विचार विमर्श के बाद मौद्रिक नीति की घोषणा करती है.