RBI MPC Meet: 3 नवंबर को होगी रिजर्व बैंक की अतिरिक्त एमपीसी बैठक, इकोनॉमी के मोर्चे पर हो सकते हैं बड़े फैसले
RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक 3 नवंबर को रिटेल इंफ्लेशन के मुद्दे पर एक अतिरिक्त एमपीसी बैठक करने जा रही है.
RBI MPC Meet: पिछले तीन तिमाहियों से लगातार रिटेल इंफ्लेशन के 6 फीसदी से ऊपर रहने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC Meet) की एक विशेष बैठक 3 नवंबर को बुलाई है. RBI ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम की धारा 45ZN के प्रावधानों के तहत ... MPC की एक अतिरिक्त बैठक 3 नवंबर, 2022 को निर्धारित की जा रही है."
क्या है सेक्शन 45ZN
RBI Act का सेक्शन 45ZN केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रास्फीति के टार्गेट को बनाए रखने में असफल होने से संबंधित है. देश में खुदरा महंगाई लगातार 9 महीनों से 6 फीसदी की सीमा से ऊपर बनी हुई है.
5 दिसंबर को होनी थी अगली बैठक
RBI के तय शेड्यूल के मुताबिक, केंद्रीय बैंक की अगली MPC बैठक 5 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2022 के बीच होनी थी. केंद्रीय बैंक ने अपनी पिछली चार बैठकों में लगातार ब्याज दरों में इजाफा किया. कुल 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ रेपो रेट वर्तमान में 5.90 फीसदी पर है.