RBI MPC GDP Growth Rate 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने गुरुवार को अपनी बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट में बदलाव न करने का फैसला लिया है. अधिकतर अनुमानों में जताया गया था कि आरबीआई बेंचमार्क रेट में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी करेगा. हालांकि, फैसला इसके उलट आया है. इसके अलावा आरबीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5 पर्सेंट पर रहने की संभावना जताई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक बाजार में वित्तीय स्थिरता चुनौती बनी हुई है. आरबीआई ने अपने पॉलिसी स्टांस को अकॉमेडेटिव बनाए रखा है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

जीडीपी पर क्या है आरबीआई एमपीसी का अनुमान?

  • FY24 में GDP ग्रोथ 6.5% संभव
  • FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 7.8% संभव
  • FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.9% संभव

सीपीआई पर आरबीआई का अनुमान

  • FY24 में CPI 5.3% से घटकर 5.2% संभव 
  • FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% से बढ़कर 5.1% संभव
  • FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% संभव
  • FY24 की चौथी तिमाही में CPI 5.6% से घटाकर 5.2% संभव

महंगाई को काबू में करने की कोशिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई ने कहा है कि अभी भी महंगाई के आंकड़े हमारे लक्ष्य से ऊपर हैं. गवर्नर ने कहा कि इंफ्लेशन नवंबर-दिसंबर में नरम पड़ा था, लेकिन जनवरी-फरवरी में फिर बढ़ा. उन्होंने कहा कि हम तेज उतार-चढ़ाव वाले वक्त में रह रहे हैं. क्रूड ऑय की कीमतों में बढ़ोतरी ये दिखा रही हैं. पिछले कुछ टाइम में मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर हमारा लक्ष्य नॉर्मलाइजेशन पर फोकस था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें