FY25 में जीडीपी ग्रोथ को लगा बड़ा झटका! RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने GDP अनुमान को घटाकर किया इतना...
GDP Forecast FY25: RBI ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है.
GDP Forecast FY25: आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट फिलहाल 6.50% पर ही बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 4 सदस्य ब्याज दरों (Repo Rate) में बदलाव के पक्ष में नहीं थे. इसी के साथ RBI ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है.
क्या हैं GDP के ताजा अनुमान
RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रह सकती है. दास ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी किया है. इसी तरह चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी को घटाकर 7.2फीसदी किया है. FY25 के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी किया है.
कैसी रहेगी FY26 में जीडीपी ग्रोथ?
FY25 की ही तरह FY26 के लिए भी दास ने ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाया है. FY26 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.3 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी किया गया है. वहीं FY26 की दूसरी तिमाही में 7.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है.