RBI Monetary Policy: अभी नहीं मिलेगी महंगाई से राहत! रिजर्व बैंक ने FY23 में महंगाई दर का अनुमान रखा 5.7%
RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने FY23 में जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. वहीं, महंगाई दर को भी बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है.
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान में वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को गिराया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मॉनिटरी पलिसी की बैठक के बाद बताया कि FY23 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने महंगाई दर के भी 5.7 फीसदी तक रहने का अनुमान लगाया है.
आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात
दास ने रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि FY23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ के अनुमान को 7 फीसदी से घटाकर 6.2 फीसदी किया गया है. FY23 की तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ के अनुमान को 4.3 फीसदी से घटाकर 4.1 फीसदी किया गया है और FY23 की चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ के अनुमान को 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी किया गया है.
महंगाई दर में बढ़त का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने महंगाई दर के अपने अनुमान को बढ़ाया है. उन्होंने FY23 में महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
RBI गवर्नर ने शुक्रवार को अपने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट (Repo Rate) 4 फीसदी पर बरकरार है. ये लगातार 10वीं बार है जब केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था.