7 सवालों के जवाब से समझिए RBI की पॉलिसी में कल क्या-क्या हो सकता है! दूर हो जाएगा सारा कन्फ्यूजन
RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक की पॉलिसी का ऐलान कल यानी 5 अगस्त को होगा. इसमें रेपो रेट में बदलाव को लेकर फैसला हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रेपो रेट एक बार फिर बढ़ सकता है. इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की दरें महंगी हो सकती हैं.
RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 3 अगस्त से चल रही है. 5 अगस्त को पॉलिसी में लिए गए फैसलों को ऐलान होगा. ज्यादातर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि पॉलिसी में रेपो रेट को एक बार फिर से बढ़ाया जाएगा. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) महंगाई दर और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के रुख को देखते हुए रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के मेगा पोल में एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेपो रेट 0.35 फीसदी से 0.50 फीसदी के बीच बढ़ सकता है.
आपकी EMI पर पड़ेगा असर
RBI के ब्याज दरें बढ़ाने पर बैंकों के तमाम लोन महंगे हो जाएंगे. रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) की EMI पर पड़ेगा. लेकिन, फिर भी ज़ी बिज़नेस के पोल से आप समझ सकते हैं कि कल आरबीआई की तरफ से जारी होने वाली पॉलीसी में क्या-क्या होने वाला है. हमने आपके लिए 7 सवाल के जवाब देने की कोशिश की है. आइये जानते हैं.
7 सवालों के जवाब से समझिए कल क्या-क्या हो सकता है
1) इस बार रेपो रेट में कितनी बढ़ोतरी होगी?
A) 0.35% - 67%
B) 0.50% - 33%
2) FY23 में आगे दरों में और कितनी बढ़ोतरी होगी?
A) 0.75% - 67%
B) 1% - 33%
3) इस बार रिवर्स रेपो रेट में कितनी बढ़ोतरी होगी?
कोई बदलाव नहीं : 100%
4) क्या CRR में बढ़ोतरी होगी?
हां : 0%
नहीं : 100%
5) क्या RBI के रुख में कोई बदलाव होगा?
हां : 67%
नहीं : 33%
6) क्या महंगाई दर का अनुमान बदलेगा?
हां : 67%
नहीं : 33%
7) क्या GDP अनुमान बदलेगा?
हां : 0%
नहीं : 100%