RBI MPC On Inflation: आज केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को जारी कर दिया है. महंगाई के मोर्च पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाई के मोर्च पर हल्की राहत है लेकिन अभी भी चिंता बनी हुई है. वित्त वर्ष 24 (FY24) के लिए महंगाई दर 4 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. आने वाले महीनों में दरों में बढ़ोतरी का असर दिख सकता है. आरबीआई गवर्नर की माने तो आंकड़ों के मुताबिक, निवेश में सुधार देखने को मिल रहा है और ग्रामीण मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर ने CPI के अनुमान को भी जारी कर दिया है. 

FY24 में कितना रहेगा CPI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 में CPI 5.2 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी रहने की संभावना है. इसके अलावा FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.2% से बढ़कर 5.4 फीसदी हो सकती है.  वहीं FY24 की तीसरी तिमाही में CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार है और FY24 की चौथी तिमाही में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार है. 

ये भी पढ़ें: RBI Policy Key Highlights: गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी बड़ी राहत, जानिए अपनी स्पीच में क्या-क्या किए ऐलान

रेपो रेट को स्थिर रखने का किया फैसला

छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख रखने के पक्ष में फैसला दिया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का स्थिर रखा है. हालांकि, गवर्नर ने कहा कि महंगाई थोड़ी नीचे आई है, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय है.

लगातार दूसरी बार रेपो रेट स्थिर

बता दें कि मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. पिछली RBI MPC मीटिंग अप्रैल, 2023 में हुई थी. तब सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. आरबीआई गवर्नर ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अभी भी मजबूत बना हुआ है. रुपये 2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें