RBI ने ब्याज दरों में किया इजाफा, रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ा, केंद्रीय बैंक ने इमरजेंसी बैठक में लिया फैसला
RBI Repo Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. RBI की इमरजेंसी बैठक में यह फैसला लिया गया है.
RBI Repo Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने 2 और 3 मई को MPC की आपात बैठक कर यह फैसला लिया है. RBI ने रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया है.
बरकरार रखा अकोमोडेटिव रुख
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि RBI ने फिलहाल अकोमोडेटिव रुख (Accommodative Stance) बरकरार रखा है. इसे आगे बदला जा सकता है. रिजर्व बैंक ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में भी 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. इस इजाफे के साथ CRR बढ़कर 4.5 फीसदी हो गया है.
युद्ध से बिगड़ी स्थिति
दास ने कहा कि महंगाई (Inflation Rate) की बढ़ती दर चिंताजनक है, ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति भी बरकरार है. युद्ध की वजह से महंगाई और ग्रोथ का अनुमान बदला है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दास ने कहा कि निजी खपत में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि खाद्य महंगाई (Food Inflation) दर आगे भी बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि खाने के तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में और बढ़ोतरी संभव है. इसी के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतों से बढ़ोतरी संभव है.