RBI ने लॉन्च किया 20 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होंगे सेफ्टी फीचर्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 20 रुपए के डिनोमिनेटशन में नया नोट जारी कर रहा है. इसे महात्मा गांधी न्यू सीरीज में जारी किया गया है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास के दस्तख्त हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 20 रुपए के डिनोमिनेटशन में नया नोट जारी कर रहा है. इसे महात्मा गांधी न्यू सीरीज में जारी किया गया है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास के दस्तख्त हैं. नोट के रिवर्स पर एलोर केव का प्रिंट है, जो देश की संस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है. नोट का रंग ग्रीनीश यलो है. इस पर दूसरे डिजाइन डालकर इसे आकर्षक दिखाने का प्रयास किया गया है.
ये जोड़े सेफ्टी फीचर
रिजर्व बैंक ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि 20 रुपए के पुराने नोट इस नए नोट के जारी होने से अवैध नहीं होंगे. वह भी प्रचलन में रहेंगे. इसमें देवनागरी में २० रुपए लिखा हुआ है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर सेंटर में दी गई है.
और क्या-क्या फीचर
नोट पर माइक्रो लेटर में RBI, भारत, INDIA और 20 लिखा हुआ है. सिक्योरिटी थ्रेड पर भी भारत और RBI दर्ज है. अशोक स्तंभ नोट के अगले हिस्से में दिया गया है. नोट के पिछले हिस्से में छपाई वर्ष छपा है. साथ ही स्वच्छ भारत का लोगो भी है. इस नोट का आकार 62 एमएम * 129 एमएम है.
200 और 500 के नए नोट
इससे पहले खबर आई थी कि RBI 200 और 500 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी में है. केंद्रीय बैंक ने ट्वीट में कहा था कि नए नोटों को महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत पेश किया जाएगा. इनमें बदलाव यह होगा कि नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट अवैध नहीं होंगे.