रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 20 रुपए के डिनोमिनेटशन में नया नोट जारी कर रहा है. इसे महात्‍मा गांधी न्‍यू सीरीज में जारी किया गया है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास के दस्‍तख्‍त हैं. नोट के रिवर्स पर एलोर केव का प्रिंट है, जो देश की संस्‍कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है. नोट का रंग ग्रीनीश यलो है. इस पर दूसरे डिजाइन डालकर इसे आकर्षक दिखाने का प्रयास किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये जोड़े सेफ्टी फीचर

रिजर्व बैंक ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि 20 रुपए के पुराने नोट इस नए नोट के जारी होने से अवैध नहीं होंगे. वह भी प्रचलन में रहेंगे. इसमें देवनागरी में २० रुपए लिखा हुआ है. राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर सेंटर में दी गई है.

और क्‍या-क्‍या फीचर

नोट पर माइक्रो लेटर में RBI, भारत, INDIA और 20 लिखा हुआ है. सिक्‍योरिटी थ्रेड पर भी भारत और RBI दर्ज है. अशोक स्‍तंभ नोट के अगले हिस्‍से में दिया गया है. नोट के पिछले हिस्‍से में छपाई वर्ष छपा है. साथ ही स्‍वच्‍छ भारत का लोगो भी है. इस नोट का आकार 62 एमएम * 129 एमएम है.

200 और 500 के नए नोट

इससे पहले खबर आई थी कि RBI 200 और 500 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी में है. केंद्रीय बैंक ने ट्वीट में कहा था कि नए नोटों को महात्मा गांधी (न्‍यू) सीरीज के तहत पेश किया जाएगा. इनमें बदलाव यह होगा कि नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट अवैध नहीं होंगे.