बढ़ती महंगाई और घटती ग्रोथ से कैसे निपटेगा RBI? इकोनॉमी में रफ्तार कब आएगी, बैंकों की स्थिति में कब सुधार होगा. बैंकों के लिए बाजार से पूंजी जुटाना कितना आसान होगा? क्या बजट में बैंकों की स्थिति सुधारने पर रहेगा जोर? वित्तीय स्थितियों को लेकर सवाल बहुत हैं. लेकिन, इन सवालों की जवाब आज देश को मिलने जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने पूछे सीधे सवाल, शक्तिकांता दास ने बताया क्या है इन सभी चुनौतियों से निपटने का रोडमैप. देखिए सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू अब से कुछ ही देर में 11 बजे लाइव.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास बताएंगे कैसे बैंकों को मजबूत बनाने के लिए हर कदम RBI साथ है. और बैंक और वित्तीय संस्थानों में दिक्कतों को कैसे भांपता है केंद्रीय बैंक. इस महीने के आखिर में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की रिपोर्ट भी आने वाली है. साथ ही महंगाई पर भी होगी बात. देश के खजाने में कितना भरा है. विदेशी निवेशकों की क्या स्थिति है, आए दिन बैंकों की स्थिति को लेकर भी होगी चर्चा. तो देखना न भूलें ये सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू. जिसमें होगी आपके हित की भी बात.