RBI अब नहीं बढ़ाएगा ब्याज दर? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझें क्यों गवर्नर शक्तिकांत दास के पास है गोल्डन चांस
RBI Repo Rate: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इस बार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को रेपो रेट क्यों बढ़ाना नहीं चाहिए.
RBI Repo Rate: 6 अप्रैल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी है. 6 अप्रैल को आरबीआई (RBI) रेपो रेट में इजाफा करेगा या नहीं, इसका पता तो मॉनेटरी पॉलिसी के ही समय लगेगा. लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इस बार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को रेपो रेट क्यों बढ़ाना नहीं चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस बार शक्तिकांत दास के पास गोल्डन चांस है, जिसकी वजह से वो Repo Rate में इजाफा नहीं करें तो भी महंगाई पर काबू पाया जा सकता है.
अनिल सिंघवी ने क्यों कही ये बात
बता दें कि कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर के नीचे आ गया है और ये इसका 15 महीने का निचला स्तर है. ऐसे में अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे तेल में भारी गिरावट है, लेकिन इसके अलावा 2-3 पॉजिटिव बातें भी मार्केट में हो रही हैं, जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, आपके शहर में क्या हैं दाम
अनिल सिंघवी ने पहले तो कच्चे तेल में गिरावट का बेनेफिट मिल रहा है और एक्साइज कट थोड़ा सा कर दें तो इससे महंगाई दर को काबू करने में मदद मिल सकती है. ऐसे में आरबीआई गवर्नर रेपो रेट बढ़ाने पर Pause लगा सकते हैं.