पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के दाम 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर हो गया. यह अब तक का रिकॉर्ड रेट है. वहीं प्रीमियम पेट्रोल 99 ऑक्‍टेन की कीमत 100 रुपए के पार निकल गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वह पेट्रोल है जिसकी खपत महंगे वाहनों में ज्‍यादा होती है. प्रीमियम पेट्रोल के दाम जब पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए थे तो कई पेट्रोल पंपों की मशीनें बैठ गई थीं. पंप मालिकों ने तत्‍काल इंजीनियर बुलाकर मशीन को रिकैलिबरेट कराया था. उसके बाद ही मशीन चालू हो पाई. ऐसा 8 सितंबर 2018 को हुआ था.

मशीन में 99.99 रुपए आती है अधिकतम कीमत

पेट्रोल पंपों पर जो मशीनें लगी हैं उनमें अधिकतम 99.99 रुपए प्रदर्शित होता है. जब प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपए हो गए तो मशीन को रिकैलिबरेट कराने की जरूरत पड़ी. अमर उजाला की खबर के मुताबिक हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) पॉवर 99 के नाम से प्रीमियम पेट्रोल बेचती है. इसकी कीमत नॉर्मल पेट्रोल से 100 रुपए तक अधिक होती है. दिल्‍ली में दो जगह यह पेट्रोल मिलता है. 100 रुपए कीमत होने पर यहीं के पेट्रोल पंप पर परेशानी आई थी.

किन वाहनों में इसकी खपत ज्‍यादा है

प्रीमियम पेट्रोल की खपत महंगी कारों-लंबोरगिनी, रोल्‍स रॉयस और फरारी में पड़ती है. इंजीनियरों का दावा है कि इस पेट्रोल के इस्‍तेमाल से माइलेज भी अच्‍छा मिलता है और इंजन की लाइफ भी बढ़ जाती है. विभिन्‍न तेल कंपनियां पुणे, मुंबई, दिल्‍ली, नोएडा और बेंगलुरु में यह पेट्रोल बेचती हैं.