UP Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्‍न हो चुका है. आज का दिन बेहद खास है. आज मंगलवार 4 जून को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना (Counting) शुरू हो जाएगी और शाम होते-होते ये तय हो जाएगा कि आखिर किस सिर जीत का सेहरा बंधेगा. लोकसभा चुनावों के बीच उत्‍तर प्रदेश की सीटों की विशेष चर्चा होती है क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. कहा जाता है कि यूपी से ही दिल्‍ली का रास्‍ता निकलता है. यही वजह है कि कई नामी चेहरे यूपी से किस्‍मत आजमाते हैं. आइए आपको बताते हैं यूपी की उन VIP सीटों के बारे में जिन पर आज सभी की नजर रहेगी.

वाराणसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात वाराणसी की. इस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम इस सीट से तीसरी बार किस्‍मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला यहां कांग्रेस के अजय राय से हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक पीएम मोदी के इस सीट पर आगे रहने की उम्‍मीद है, लेकिन जीत का मार्जिन कम हो सकता है.

रायबरेली

रायबरेली सीट भी इस बार काफी चर्चा में है. यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल का मुकाबला योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ है. लेकिन यहां भाजपा की तुलना में कांग्रेस मजबूत दिख रही है.

मैनपुरी 

मैनपुरी सीट हमेशा से चर्चा में रही है. पहले यहां से सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ते थे, लेकिन अब उनकी बहू डिंपल यादव किस्‍मत आजमा रही हैं. 2009 से ये सीट सपा के पास है. यहां योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह से उनकी टक्‍कर है.

अमेठी

अमेठी सीट भी यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार है. यहां से केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी किस्‍मत आजमा रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के केएल शर्मा के साथ है. यहां स्‍मृति की स्थिति मजबूत है, हालांकि वास्‍तविक परिणामों का पता तो नतीजों के बाद ही चलेगा.

मथुरा

मथुरा सीट से हेमा मालिनी तीसरी बार अपनी किस्‍मत आजमा रही हैं. हेमा का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है. हेमा पहली बार 2014 में यहां से चुनाव जीतीं, उसके बाद 2019 में मथुरा सीट से सांसद बनीं. इस साल के नतीजे क्‍या होंगे, ये देखना दिलचस्‍प होगा.

कन्‍नौज

कन्‍नौज सीट से इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव किस्‍मत आजमा रहे हैं. वैसे तो ये सीट सपा की पारंपरिक सीट रही है. 1999 से सपा यहां जीतती आ रही थी, लेकिन 2019 में यहां भाजपा के सुब्रत पाठक ने बाजी पलट दी और ये सीट भाजपा के पास चली गई. इस बार यहां अखिलेश का मुकाबला सुब्रत पाठक के साथ है, ऐसे में मुकाबला दिलचस्‍प होगा.

मेरठ 

अरुण गोविल के कारण इस बार मेरठ सीट भी चर्चा में आ गई है. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की छवि लोगों बीच काफी अच्‍छी है. उनका मुकाबला सपा की कैंडिडेट सुनीता वर्मा के साथ है.