UP Lok Sabha Election Result 2024: मंगलवार को आए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्‍यादा चर्चा में उत्‍तर प्रदेश राज्‍य रहा. जिस उत्‍तर प्रदेश से बीजेपी को बड़ी उम्‍मीदें थीं, उस राज्‍य से चौंकाने वाले परिणाम मिले. इन चुनावों के जरिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चमत्कारिक वापसी कर राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया. यूपी में सपा को 37, भाजपा को 33, कांग्रेस को 6, रालोद को 2, अपना दल (एस) को एक सीट मिली है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को अच्‍छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन यूपी में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराने वाले नेता भारतीय जनता पार्टी के ही हैं. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घोषित लोकसभा चुनाव परिणामों में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से डॉ. महेश शर्मा सर्वाधिक मतों से चुनाव जीते हैं. वहीं हमीरपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार अजेन्द्र लोधी सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीते. 

5 लाख से ज्‍यादा अंतर से जीते महेश शर्मा

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में भाजपा के डॉ. महेश शर्मा को 8,57,829 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा के डॉ. महेंद्र सिंह नागर को 2,98,357 वोट मिले. भाजपा के डॉ. शर्मा ने 5,59,472 वोट के अंतर से ये चुनाव जीता. वहीं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार अजेन्द्र सिंह लोधी ने सिर्फ़ 2,629 मतों के अंतर से जीत हासिल की. लोधी को 4,90,683 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मौजूदा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 4,88,054 वोट मिले.

बीजेपी को यूपी में उठाना पड़ा बड़ा नुकसान

साल 2019 में  बीजेपी ने उत्‍तर प्रदेश में अकेले ही 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि इस बार भाजपा को कुल 33 सीटों पर ही जीत मिली है. 2019 की तुलना में देखा जाए तो एनडीए को 30 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं सपा ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. जिस समाजवादी पार्टी ने 2019 में मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन में पिछला चुनाव लड़ा था और सिर्फ 5 सीटें जीती थीं, उस सपा ने इस बार अकेले 37 सीटें हासिल की हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह पहला आम चुनाव था और अखिलेश ने निराश नहीं किया. 

इनपुट भाषा से