UP Education Policy: योगी सरकार ने बेटियों को दी बड़ी सौगात, दो सगी बहनों में से एक की पढ़ाई होगी फ्री
UP Education Policy: प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रही दो सगी बहनों में से एक ही पढ़ाई अब बिल्कुल मुक्त होगी. यानि की दो में से एक बहन की फीस योगी सरकार देगी.
UP Education Policy: अब बेटियों की पढ़ाई की चिंता माता-पिता को करने के जरुरत नहीं है. अगर आपके घर भी दो बेटियां हैं तो एक बेटी की पढाई का खर्च सरकार उठाएगी. योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रही दो सगी बहनों में से एक ही पढ़ाई अब बिल्कुल मुक्त होगी. जिसका मतलब यह है कि दो में से एक बहन की फीस योगी सरकार देगी. अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा. इससे प्रदेश के प्रदेश के लाखों अभिभावकों को राहत मिलेगी.
एक बहन की फीस होगी माफ कुछ समय पहले सीएम योगी ने कहा था कि अगर प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं, तो उनके अभिभावक को स्कूल प्रशासन से एक बेटी की फीस माफ करने की गुजारिस करनी चाहिए. अगर स्कूल प्रशासन की ओर से ऐसा नहीं किया जाता है या यह संभव नहीं होता है, तो एक बेटी के पढ़ाई की फीस राज्य सरकार उठाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे अगले वित्त वर्ष में बजट में शामिल करने का प्रपोजल तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा है. प्रपोजल मंजूर होने के बाद इस योजना को प्रदेश में लागू किया जाएगा. यूपी में जल्द गठित होगी स्मार्ट शिक्षा प्रणाली योगी सरकार शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. जल्द ही प्रदेश के जूनियर और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कराई जाएगी. सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा और स्कूलों में टैबलेट भी दिए जाएंगे. सरकार चला रही कई योजनाएं भारत सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में लड़कियों को अपनी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल की हैं और छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किए हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एक प्रमुख योजना है जिसने पिछले कुछ वर्षों में अत्यधिक लोकप्रियता हासिल की है. अब हम आपको उन टॉप 5 स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.- सुकन्या समृद्धि योजना
- सीबीएसई उड़ान योजना
- धनलक्ष्मी योजना
- बालिका समृद्धि योजना