Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. सुशील मोदी पिछले सात महीने से कैंसर से जूझ रहे थे. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है. विजय कुमार सिन्हा ने लिखा, ' भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे.पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.'

Sushil Kumar Modi Death:  दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

72 साल की उम्र में सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिजनों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशील कुमार मोदी ने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बताते हुए लिखा था 'पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है . देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित .'

Sushil Kumar Modi Death: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, लिखा- 'GST पारित करने में सक्रिय भूमिका याद रहेगी'   

सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'

Sushil Kumar Modi Death:  इमरजेंसी में पांच बार गए जेल, 1990 में पहली बार बने विधायक

सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और वहां छात्रसंघ के जनरल सेक्रटी रहे थे. इमरजेंसी और जेपी आंदोलन के दौरान सुशील कुमार मोदी को पांच बार गिरफ्तार किया गया. उन पर मीसा लगाया गया था. 1977 से 1986 में वह एबीवीपी से जुड़े रहे. 1990 में उन्होंने पटना सेंट्रल से पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.  वह 1995 और 2000 में इस सीट से दोबारा विधायक बने. 2004 में वह भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद बने. 

Sushil Kumar Modi Death: 2005 में पहली बार बने बिहार के डिप्टी सीएम, वित्त मंत्रालय की संभाली जिम्मेदारी 

2005 में सीएम नीतिश कुमार ने सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम बनाया. उन्हें वित्त मंत्रालय का पोर्टफोलियो दिया गया. वह 2013 तक इस पद पर रहे. 2013 से 2017 तक वह बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे. 2017 में जेडीयू और राजद के बीच गठबंधन टूटने पर उन्होंने एक बार फिर डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. साल 2020 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में जेस्सी जॉर्ज से शादी की थी. उनके दो बेटे उत्कर्ष तथाकगत और अक्षय अमृतांशु हैं.