Sikkim Vidhan Sabha chunav Results 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव में बजा SKM का डंका, 32 में से 31 सीटों पर बनाई बढ़त
Sikkim assembly election results 2024: सिक्किम एक बार फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) भारी मतों से विजयी बनने की और बढ़ चुका है. राज्य के 32 में से 31 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपनी बढ़त बना रखी है, जिसमें से 21 पर वो विजयी भी हो चुकी हैं.
Sikkim assembly election results 2024: देश में हुए लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को पूरे देश के सामने आएंगे, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के दो राज्य सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज ही आ रहे हैं. सिक्किम एक बार फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) भारी मतों से विजयी बनने की और बढ़ चुका है. राज्य के 32 में से 31 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपनी बढ़त बना रखी है, जिसमें से 21 पर वो विजयी भी हो चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा का राज्य में खाता भी नहीं खुला है.
रूझानों में कौन आगे?
बहुमत से आगे SKM
SKM ने लगातार दूसरी बार सिक्किम में अपनी सरकार बना ली है. SKM ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीट पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली SKM पार्टी 10 अन्य सीट पर भी आगे है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने भी 1 सीट पर जीत हासिल की है. सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
भाजपा कांग्रेस का नहीं खुला खाता
SKM और SDF के अलावा भाजपा, कांग्रेस और सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP-S) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. ज्यादातर एग्जिट पोलों में पहले ही एसकेएस विशाल बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के संकेत मिले थे.
पवन कुमार चामलिंग हारे
सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग पोकलोक विधानसभा सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के उम्मीदवार भोजराज राय से रविवार को 3,063 मत से हार गए. अधिकारियों ने बताया कि राय को 8,037 वोट मिले, जबकि चामलिंग को 4,974 वोट मिले. चामलिंग नामचेयबुंग विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां वह 1,935 मत से पीछे हैं.
मुख्यमंत्री पी एस तमांग विजयी
सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीमो पी एस तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को 7,044 मत से हराकर रविवार को रहेनोक विधानसभा सीट जीत ली. अधिकारी ने बताया कि तमांग को 10,094 मत मिले, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,050 मत मिले.