Samajwadi Party Candidates third list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में कुल छह कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है. वहीं, भदोही की सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को उतारा जाएगा. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने अभी तक यूपी की 80 में से 37 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवार और दूसरी लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम थे.   

Samajwadi Party Candidates third list: बिजनौर से लड़ेंगे यशवीर सिंह, नगीना से भी उतारा उम्मीदवार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा की तीसरी लिस्ट के मुताबिक यूपी की बिजनौर की सीट से यशवीर सिंह अपनी किस्मत आजमाएंगे. नगीना सीट से पूर्व एडीजी मनोज कुमार को उतारा गया है. मेरठ सीट पर भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट), अलीगढ़ सीट पर पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस सीट पर जसवीर बाल्मिक, लालगंज सीट पर दरोगा सरोज को टिकट दिया गया है. तीसरी लिस्ट में पांच उम्मीदवार दलित समाज से हैं.नगीना सीट पर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दावेदारी का ऐलान किया था. वहीं,अलीगढ़ सीट पर सपा ने जाट चेहरे को उतारा है.  

Samajwadi Party Candidates third list: मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, बदायूं से शिवपाल यादव उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में  डिंपल यादव अपने ससुर स्व. मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट, शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे. अक्षय यादव को फिरोजाबाद से टिकट दिया है. पहली लिस्ट में  देवेश शाक्य को एटा, उत्कर्ष वर्मा को खीरी, आनन्द भदौरिया को धौरहरा, अनु टण्डन को उन्नाव, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, डॉ नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद, राजाराम पाल को अकबरपुर, शिवशंकर सिंह पटेल को बांदा, अवधेश प्रसाद को फैजाबाद, लालजी वर्मा को अम्बेडकर नगर, रामप्रसाद चौधरी को बस्ती और काजल निषाद को गोरखपुर से टिकट मिला था.

Samajwadi Party Candidates third list: दूसरी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने इन उम्मीदवारों को दिया था टिकट

समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट में प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल , गोंडा से श्रेया वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह पर भरोसा जताया था. हरेंद्र मिलक को मुज्जफनगर, नीरज मौर्य को आंवला, राजेश कश्यप को शाहजहांपुर उषा वर्मा को हरदोई, रामपाल राजवंशी को मिश्रिख और  आरके चौधरी को मोहनलालगंज से टिकट मिला था. इसके अलावा हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को टिकट दिया गया था.