RBI MPC Meeting: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में हुए फैसलों पर घोषणा कर दी. कमिटी ने लगातार 5:1 के अनुपात से पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इसके बाद आज से मौजूदा रेपो रेट 5.90%से बढ़कर 6.25% हो गया. इसमें 0.35% की बढ़ोतरी की गई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा हालात में वैश्विक स्तर पर बहुत अनिश्चितताएं दिख रही हैं और महंगाई अभी भी चिंता का बड़ा विषय बनी हुई है, ऐसे में इंफ्लेशन को काबू करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. 

अब कब होगा रेपो रेट पर अगला फैसला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा जानकारी के मुताबिक, अब रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की अगली मीटिंग 6 से 8 फरवरी 2023 को होगी. अब समिति फरवरी में रेपो रेट पर फैसला लेने के लिए जुटेगी. वहीं, इस बार की मीटिंग के MPC Minutes 21 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

MPC Minutes क्या होता है?

MPC Minutes एमपीसी की मीटिंग की पूरी समरी को कहते हैं. दरअसल, आरबीआई की इस कमिटी की हर दूसरे महीने तीन दिनों की मीटिंग होती है. मीटिंग के आखिरी दिन आरबीआई गवर्नर इसका आउटकम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनाउंस करते हैं. इसके बाद MPC Minutes रिलीज किया जाता है, जिसमें इस पॉलिसी सेटिंग मीटिंग में हुई एक-एक चर्चा की पूरी डीटेल, गहरे में विश्लेषण, वोटिंग वगैरह की एक जानकारी होती है. ये भी बताया जाता है कि कमिटी के किस मेंबर ने किस पक्ष में वोट किया और क्यों.

आरबीआई की इस समिति में कुल छह सदस्य होते हैं. केंद्रीय बैंक के गवर्नर इस कमिटी के अध्यक्ष होते हैं. इसके अलावा, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर और आरबीआई के कार्यकारी निदेशक के साथ तीन अन्य और सदस्य होते हैं.

कितना ऊपर उछला है रेपो रेट?

पिछली बार 30 सितंबर को 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई थी. मई में ऑफ-साइकल बेसिस पर 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाया गया था. उस वक्त रेपो रेट 4% पर था. तब से लेकर अब तक ब्याज दरों में तीन बार 50-50 बेसिस पॉइंट और इस बार 35 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है. यानी कि रेपो रेट में इस साल कुल 2.25% की बढ़ोतरी हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें