RBI MPC Meeting on Inflation: FY23 के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7%, गवर्नर बोले- ये अभी भी चिंता का विषय
RBI MPC Meeting on Inflation: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद महंगाई का अनुमान जारी किया है. गवर्नर का कहना है कि देश में अभी भी महंगाई चिंता का विषय है.
RBI MPC Meeting on Inflation: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक हुई, जिसमें गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई का भी अनुमान जारी किया है. FY23 के लिए आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी रखा गया है. हालांकि आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) का कहना है कि अभी भी देश में महंगाई चिंता का विषय है और अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
रेपो रेट में की 0.35% की बढ़ोतरी
आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में रहे जबकि 6 में से 4 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में रहे.
महंगाई अभी भी चिंता का विषय- RBI
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई अभी भी देश में चिंता का विषय बना हुआ है. महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार. उन्होंने बताया कि अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
GDP ग्रोथ पर आरबीआई का अनुमान
आरबीआई ने FY23 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.8 फीसदी रखा है. FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% कर दिया है. FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.1% हो सकती है. इसके अलावा FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% हो सकता है. इसके अलावा FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% रहने के अनुमान है.