RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक इस रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा या नहीं, ये तो बुधवार यानी 8 फरवरी को पता चलेगा. RBI की मॉनटरी पॉलिसी की बैठक का आज दूसरा दिन है. ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई को काबू करने के लिए अभी RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. लेकिन SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आरबीआई को रेपो रेट में अब कोई बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए. बता दें कि सोमवार से RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक शुरू हो चुकी है और इसकी अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास कर रहे हैं. बता दें कि रेपो रेट में इस बार RBI की ओर से कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, इसका फैसला बुधवार को होगा.

रेपो रेट में ना बढ़ाए आरबीआई- SBI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भले ही आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी ना करे, क्योंकि यह पिछले दर कार्यों को लंबे और परिवर्तनीय अंतराल के साथ काम करने की अनुमति देता है. लेकिन फिर भी आरबीआई भविष्य में एक दर कार्रवाई के साथ बाजारों का मार्गदर्शन कर सकता है जो पूरी तरह से डाटा पर निर्भर होगा.

RBI MPC Meeting आज से शुरू, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी संभव, जानिए डीटेल्स

ज़ी बिजनेस ने कराया पोल

भारतीय रिजर्व बैंक इस मॉनेटरी पॉलिसी में कितना बदलाव करेगा, ये जानने के लिए ज़ी बिजनेस ने एक पोल भी कराया. इस पोल में 5 सवाल को शामिल किया गया, जिसमें ज्यादातर सवालों के जवाबों में एक्सपर्ट्स ने एक समान बातें कहीं. कई बैंकर्स, अर्थशास्त्री और एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI इस बार मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. 

इसके अलावा एक सवाल किया गया कि इसके आगे भी रेट में बढ़ोतरी होगी तो सभी का मानना है कि ये आखिरी बार है, जब RBI Monetary Policy में रेपो रेट में इजाफा किया जाएगा. अगले सवाल के जवाब में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई महंगाई दर का अनुमान बदलेगा, हालांकि कुछ का मानना है कि नहीं बदलेगा. इसके अलावा चौथे सवाल के जवाब में 50 फीसदी एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI जीडीपी पूर्वानुमान को कम करेगा और 50 फीसदी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नहीं कम करेगा. आखिर में, पांचवें सवाल में सभी एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिक्विडिटी को बढ़ाने के लिए RBI कुछ कदम उठा सकता है.