Rajasthan Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी आज पाली दौरे पर रहेंगे. पीएम आज पाली संभाग की 13 सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आम सभा को संबोधित करेंगे. पीएम  राजमार्ग 162 पर स्थित ओम गुरुकुल आश्रम के परिसर में भी आम जनसभा करेंगे. दोपहर 1.30 पीलीबंगा के गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.  शाम 4.00 बजे बीकानेर में प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे.  वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव-प्रचार करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राजस्थान के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, वह सोमवार शाम को बीकानेर में एक रोड शो करेंगे और जनता से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. बीकानेर के रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. राजस्थान पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर 12 बजे के लगभग पाली के जाडन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

25 नवंबर को होगा मतदान

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3:30 बजे के लगभग पीलीबंगा में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पाली और पीलीबंगा की चुनावी रैली के बाद वह शाम को 5:30 बजे के लगभग बीकानेर पहुंचेंगे जहां उनका एक रोड शो करने का कार्यक्रम तय है. आपको बता दें कि, राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव आगामी 25 नवंबर को होने वाला है. इस चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को जारी होगा.