महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक एक ही चरण में 288 सीटों पर 58.22 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर 67.59 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 में यह वोटिंग शाम 5 बजे तक करीब 67.04 फीसदी हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई थी, जो पूरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही. 15 राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव भी हुए और वह भी शांतिपूर्ण तरीके से हुए. साथ ही एक पार्लियामेंट्री सीट पर भी चुनाव हुआ. 

झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए 6 एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजों के अनुमान जताए गए हैं. मैटराइज, चाणक्य, पीपुल्स पल्स और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में जहां राज्य में भाजपा-एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया और पी मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है. राज्य की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.

वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कुछ ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को बढ़त की उम्मीद जताई है.