Exit Poll के बाद पीएम मोदी करेंगे सात मीटिंग्स, हीट वेव पर होगी समीक्षा, 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे पर भी मंथन
Lok Saha Elections PM Modi Meeting: लोकसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सात बैठकों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी भीषण गर्मी, लू और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की समीक्षा करेगी.
Lok Saha Elections PM Modi Meeting: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने और एग्जिट पोल आने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब सात बैठकें करेंगे. इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देश भर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा करेंगे.पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा नई सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडा के लिए लंब मंथन होगा. गौरतलब है कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. तीन एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 सीटों मिलने का अनुमान लगाया है.
Lok Saha Elections PM Modi Meeting: बाढ़ और लू की स्थिति की समीक्षा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीटीआई भाषा ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सबसे पहली बैठक में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नयी सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी हिस्सा लेंगे.
Lok Saha Elections Exit Polls: तीन एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीटें
एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिल सकती है. Axis My India के मुताबिक एनडीए को 361 से 401, इंडी गठबंधन को 131-166 और अन्य को आठ से 20 सीट मिल सकती है. C Voter के मुताबिक एनडीए को 353 से 383, इंडी गठबंधन को 152-182 और अन्य को 04 से 12 सीट मिल सकती है. CNX के मुताबिक एनडीए को 371-401, इंडी गठबंधन को 109-139 और अन्य को 28 से 38 सीट मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 400, इंडी गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सीट मिल सकती है.
Lok Saha Elections Voting Percentage: सातवें चरण में हुए 62.36 फीसदी मतदान
शनिवार के अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड में करीब 70.66 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 55.59, पश्चिम बंगाल में 73.47, बिहार में 51.92 और हिमाचल प्रदेश में 69.87 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पंजाब में 59.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चंडीगढ़ में करीब 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. ओडिशा में करीब 70.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ