PM Modi Oath Ceremony, Raksha Khadse Profile: पीएम नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही उनकी तीसरी सरकार के मंत्रीमंडल की तस्वीर भी साफ हो गई है. पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में जहां कई पुराने चेहरों का पत्त कट गया है. वहीं, कुछ नए चेहरों को जगह मिली है. इनमें से एक नाम रक्षा खडसे का भी है. 37 साल की रक्षा खडसे पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हुई हैं. रक्षा खडसे पीएम मोदी के मंत्रीपरिषद में के.राम मोहन नायडू के बाद दूसरी सबसे युवा मंत्री हैं. वह महज 26 साल में सांसद बन गई थीं. 

PM Modi Oath Ceremony, Raksha Khadse Profile: साल 2010 में बनी थीं कोठाड़ी गांव की सरपंच, 2012 में जिला परिषद सदस्य  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा खडसे महाराष्ट्र के रावेर लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर संसद पहुंची हैं. रक्षा मूलतः मध्य प्रदेश के खेडिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2010 में कोठाड़ी गांव के सरपंच से की थी. वह इस पद पर साल 2012 तक रही थीं. इसके बाद उन्हें जलगांव जिला परिषद में चुना गया. साल 2012 से साल 2014 तक वह जलगांव महाराष्ट्र के जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल समिति की चेयरपर्सन रही थीं.  

PM Modi Oath Ceremony, Raksha Khadse: 2014 में 26 साल की उम्र में बनीं थीं सांसद, 2024 में तीसरी बार जीता लोकसभा चुनाव

रक्षा खडसे को साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और एनसीपी के मनीष जैन को 3,18,608 वोटों से हराया. 26 साल की उम्र में वह हीना गवित के साथ 16वीं लोकसभा की सबसे युवा सांसद बनी थीं.  रक्षा खडसे को साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने रावेर लोकसभा सीट से टिकट दिया. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उलहास पाटिल को 3,35,882 वोटों से हराया था. साल 2024 में तीसरी बार पार्टी ने उन पर भरोसा जताया. इस बार उन्होंने एनसीपी (शरद पवार) के श्रीराम पाटिल को 2,72,183 वोटों से हराया था.   

रक्षा खडसे महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. उन्होंने निखिल खडसे से शादी की थी, जिनकी मृत्यु हो गई है. साल 2013 में उन्होंने खुद को गोली मार दी थी. शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीएससी किया है.