LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Nawada Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी की पहली रैली बिहार के नवादा में हुई. बिहार की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर चुटकी ली है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'हमने 10 साल में जो हासिल किया वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हो सका.मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.'

LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Nawada Rally: 'इंडी गठबंधन के पास न विजन, न विश्वसनीयता'     

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के नवादा में हुई रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक का नाम लिए बिना कहा, 'जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आटे-आटे के लिए भटक रहे हैं.' वहीं, पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ.'

LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Nawada Rally: 'कांग्रेस ने किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध, राम मंदिर को रोकने की करी कोशिश'

पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के बहाने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा और आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है. जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया. उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.'

LokSabha Elections 2024, PM Narendra Modi Rally: 'कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना. इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना. कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है,उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है. कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है.'