Lok Sabha Elections 2024, PM Modi Nanded Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली रैली महाराष्ट्र के नांदेड़ में की है. अपनी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. वह एक सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं. साथ ही कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश की जनता को यह नहीं बता पाया कि गुट का नेता कौन होगा.

Lok Sabha Elections 2024, PM Modi Nanded Rally: पीएम मोदी ने कहा, 'शहजादे के लिए एक सुरक्षित सीट घोषित करेंगे'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है.जैसे ही 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे.' बकौल पीएम मोदी, 'वे चाहे कुछ भी दावा करें मगर हकीकत यह है कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव की घोषणा से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी.लोकसभा चुनाव में 25 फीसदी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडी’’ के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.' 

Lok Sabha Elections 2024, PM Modi Nanded Rally: 'कांग्रेस सिखों से अभी भी ले रही है 1984 का बदला'

पीएम नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के लिए कहा, 'ये हमारी सरकार है जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई है. CAA न होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? उनका क्या गुनाह है? लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है. ऐसा लगता है कि 1984 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है.' इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'वे चाहे कुछ भी दावा करें मगर हकीकत यह है कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव की घोषणा से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी.'

Lok Sabha Elections 2024, PM Modi Nanded Rally: लोगों ने INDI गठबंधन को बुरी तरह से नकार दिया, कांग्रेस नेता मान चुके हैं हार

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है. ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं. कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र के विकास में बाधा डाली.'

Lok Sabha Elections 2024, PM Modi Nanded Rally: 'कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी कोई जड़, न जमीन'

बकौल पीएम मोदी, 'कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी न कोई जड़ है, न जमीन है और इसे जो सहारा देता है, ये उसे ही सूखा देती है.आजादी के समय कांग्रेस ने देश का विभाजन करवा दिया, आजादी के बाद कश्मीर की समस्या खड़ी कर दी. कांग्रेस ने 370 के बहाने बाबा साहेब का संविधान कश्मीर में लागू नहीं होने दिया. वहां के दलितों को इतने वर्षों तक अधिकार ही मिलने नहीं दिए.'