PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से अपना नामांकन पत्र आज करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दाखिल किया. पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से इसके पहले 2014 और 2019 में जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार Modi 3.0 दर्ज करने के लिए उन्होंने फिर से वाराणसी की सीट को ही चुना है. इस दौरान चुनावी हलफनामा दाखिल कर उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बताया कि उनके नाम पर कार या घर नहीं है. आइए देखते हैं इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पिछले 5 साल में पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है. 

बैंक अकाउंट में 80 हजार रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने हलफनामे में बताया कि वर्तमान में उनके पास करीब 52,920 रुपये कैश हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गांधीनगर ब्रांच में 73,304 रुपये और वाराणसी ब्रांच में 7000 रुपये मौजूद है. 

2.85 करोड़ रुपये की FD

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेट बैंक (SBI) में 2.85 करोड़ रुपये की एफडी भी है. इसके अलावा उनके पास 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी है. 

पीएम मोदी के पास हैं 4 सोने की अंगूठी

पीएम मोदी ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 45 ग्राम के चार सोने की अंगूठी है. इसकी कीमत करीब 2.67 लाख रुपये है. 

पांच साल में कितनी बढ़ी इनकम

पीएम मोदी के हलफनामे के मुताबिक, 2018-19 में उनकी आय 11,14230 रुपये थी, जो कि 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में 23,56,080 रुपये थी. 

चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास 3,02,06,889 रुपये की कुल संपत्ति है. 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने कुल 1,41,36,119 रुपये की कुल संपत्ति का एलान किया था.  हालांकि, उनके नाम पर कोई मकान या गाड़ी नहीं है.

यहां देखिए पीएम मोदी का चुनावी हलफनामा