Vidhan Sabha Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों की मतगणना हो रही है. आज शाम यह तय हो जाएगा कि किसके सिर ताज सजेगा और किसकी कुर्सी चली जाएगी. कई जगहों पर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो कई जगहों पर कई वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव नतीजों के बाद शाम 6 बजे के आसपास बीजेपी मुख्यालय में आ सकते हैं.  बीजेपी के चुनाव जीतने की स्थिति में पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं यहां अपडेट. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की वोटिंग हो चुकी है. जिसमें आज 4 राज्यों में वोटिंग के रिजल्ट सामने आ जाएंगे और मणिपुर का रिजल्ट कुछ कारणों से सोमवार को आएगा  छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में 230, तेलंगाना में 119, राजस्थान में 199 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर आज रिजल्ट आने वाला है. Chhattisgarh Election Result live updates: रुझान में बीजेपी आगे सुबह के 10.20 के आधार पर इलेक्शन कमीशन डेटा के मुताबिक, 53 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 27 सीट पर बीजेपी आगे है. 24 सीट पर कांग्रेस आगे है. 1 सीट पर हमार राज पार्ट और 1 सीट पर CPI आगे है. Rajasthan Election 2023 Result Live: राजे आगे और पायलट हुए पीछे झालरापाटन में वसुंधरा राजे आगे बढ़त बनाकर चल रही हैं, वहीं टोंक से सचिन पायलट पीछे हो गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को लीड मिल रहा है. BJP- 86     INC- 64   BHRTADVSIP- 4 BSP- 2   CPI(M)- 2   Independent - IND- 5     Telangana Vidhan Sabha Counting LIVE Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. INC-53 BHRS- 30 BJP-6 CPI- 1 Chhattisgarh Election Result live updates: रुझान में बीजेपी आगे सुबह के 10.20 के आधार पर इलेक्शन कमीशन डेटा के मुताबिक, 53 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 27 सीट पर बीजेपी आगे है. 24 सीट पर कांग्रेस आगे है. 1 सीट पर हमार राज पार्ट और 1 सीट पर CPI आगे है.