• होम
  • तस्वीरें
  • यूनिफॉर्म सिविल कोड से वन नेशन वन इलेक्शन तक, मोदी 3.0 के इन एजेंडों की राह हुई मुश्किल

यूनिफॉर्म सिविल कोड से वन नेशन वन इलेक्शन तक, मोदी 3.0 के इन एजेंडों की राह हुई मुश्किल

पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए की संसदीय दल ने अपना नेता चुन लिया है. संसद में बहुमत न हासिल कर पाने के कारण भाजपा के कई एजेंडे को झटका लग सकता है.
Updated on: June 07, 2024, 03.27 PM IST
1/6

9 जून को शपथ लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

 पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए की संसदीय दल ने अपना नेता चुन लिया है. इसके बाद अब पीएम मोदी अपने मंत्रीपरिषद के साथ रविवार 09 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

2/6

एनडीए सरकार का नेतृत्व करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी इस बार एनडीए सरकार का नेतृत्व करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में बहुमत से 32 कम यानी 240 सीटें मिली है. बहुमत न हासिल कर पाने के कारण भाजपा के कई एजेंडे को झटका लग सकता है. 

3/6

यूनिफॉर्म सिविल कोड

 यूनिफॉर्म सिविल कोड शुरुआत से ही भाजपा के कोर एजेंडे में रहा है. हालांकि, जेडीयू ने इस पर अपना रुख साफ किया है. जेडीयू के नेता के.सी.त्यागी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सभी स्टेक होल्डर को साथ लेकर और विचार को समझने की जरूरत है.

4/6

वन नेशन, वन इलेक्शन

वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक जेडीयू ने सपोर्ट किया है. वहीं, टीडीपी ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है.

5/6

अग्निवीर योजना

अग्निवीर योजना को लेकर एनडीए के दल जेडीयू ने पहले ही कह दिया है कि इसकी समीक्षा की जरूरत है.

6/6

मुस्लिम आरक्षण मुद्दा

पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा था कि मुस्लिम आरक्षण को खत्म करेंगे. हालांकि, इस मुद्दे पर टीडीपी ने साफ किया था कि मुस्लिम आरक्षण को सेफगार्ड करना होगा.