• होम
  • तस्वीरें
  • Modi 3.0 Ministry: स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर से वीके सिंह तक, मोदी 3.0 से इन मंत्रियों की हुई छुट्टी

Modi 3.0 Ministry: स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर से वीके सिंह तक, मोदी 3.0 से इन मंत्रियों की हुई छुट्टी

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों की छुट्टी हो गई है. जानिए इस बार मोदी 2.0 में किसे नहीं मिली जगह.   
Updated on: June 09, 2024, 05.40 PM IST
1/6

मंत्रीमंडल की तीस्वीर लगभग साफ

 पीएम मोदी 3.0 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने अपने नए मंत्रीमंडल को चाय मीटिंग के लिए  बुलाया था. इस मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी अपने संभावित मंत्रीमंडल को संबोधित कर रहे हैं.  

2/6

स्मृति ईरानी

पीएम नरेद्र मोदी के तीसरे मंत्रीमंडल में कई मंत्रियों की छुट्टी हो गई है. इनमें सबसे पहला नाम स्मृति ईरानी का है. स्मृति ईरानी इस बार अमेठी से चुनाव हार गई हैं. स्मृति ईरानी मोदी 2.0 में बाल विकास मंत्री रही थीं.   

3/6

अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी सरकार में जगह नहीं मिली है. अनुराग ठाकुर ने हरीमपुर से चुनाव जीता था. अनुराग ठाकुर मोदी 2.0 में खेल और युवा मंत्री थे.   

4/6

साध्वी निरंजन, अजय मिश्रा टेनी

 साध्वी निरंजन, आर के सिंह,निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे  और कपिल पाटिल को मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली. ये सभी अपना चुनाव हार गए हैं.    

5/6

नारायण राणे

नारायण राणे को इस बार मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है. मोदी 2.0 में नारायण राणे MSME मंत्रालय में मंत्री रहे थे. नारायण राणे अपना चुनाव जीतकर आए हैं. 

6/6

अजय भट्ट

उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर से दूसरी बार सांसद चुने गए अजय भट्ट को मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली है. अजय भट्ट दूसरी मोदी सरकार में रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री रहे थे.