• होम
  • तस्वीरें
  • Lok Sabha Election 2024: मोदी के 10 साल, 10 बड़ी उपलब्धियां, जानें इस एक दशक में देश को क्‍या-क्‍या मिला

Lok Sabha Election 2024: मोदी के 10 साल, 10 बड़ी उपलब्धियां, जानें इस एक दशक में देश को क्‍या-क्‍या मिला

देश में मोदी सरकार एक दशक पूरा कर चुकी है. इन 10 सालों में जनधन योजना से लेकर आर्टिकल 370 और ट्रिपल तलाक तक, देश में कई बड़े फैसले लिए गए. जानिए बीते 10 सालों में मोदी सरकार से देश को क्‍या-क्‍या मिला.
Updated on: June 03, 2024, 11.13 PM IST
1/10

1. भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

2013 में 'Fragile Five' से अब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था. 2014 से अब तक भारत की GDP 162% से बड़ी. 2014 से अब भारतीय की औसत आय दोगुनी यानी 135 फीसदी से भी ज्यादा हो गई. विदेशी मुद्रा भंडार अब 290 अरब डॉलर से बढ़कर 620 अरब डॉलर.

2/10

2. डिजिटल भारत 

डेमोनेटिज़ेशन और बढ़ते इंटरनेट के उपयोग से UPI का चलन भी तेजी से बढ़ा है. 2018 में 2071 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन अब 9500 करोड़ के पार हो चुका है.

3/10

3. जनधन योजना से लोगों को सीधे फायदा

सेविंग्स डिपाजिट खातों में 197% की बढ़त हुई. Jan Dhan Yojana जैसी योजनाओं से आम लोगों को सीधे तौर पर फायदे मिले.

4/10

4. आयुष्‍मान, पीएम किसान जैसी स्‍कीम्‍स के सीधे फायदे

Ayushman Bharat, Pradhan Mantri Awas Yojana, PM-Kisan Samman Nidhi जैसी स्‍कीम्‍स का फायदा सीधे तौर पर किसानों और गरीबों को मिला.

5/10

5. टैक्स में बड़े बदलाव

One Nation, One Tax की शुरुआत GST के साथ 2017 में हुई. आज सालाना GST आय 20 लाख करोड़ से ज्‍यादा है. 2020 के बजट में नई कर व्यवस्था लाई गई.

6/10

6. आत्मनिर्भर भारत अभियान

भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर सरकार का फोकस. वोकल फॉर लोकल और PLI से पहल की शुरू.

7/10

7. फाइनेंशियल एसेट्स और स्टॉक मार्केट में तेजी

BSE का कुल मार्केट कैप $5 लाख करोड़ के पार. 24000 का सेंसेक्स अब 75000 के पार. म्यूच्यूअल फंड्स का AUM अब 50 लाख करोड़ के पार.

8/10

8. विकसित भारत - रोड और रेलवे का विस्तार

पिछले 10 वर्षों में नेशनल हाइवेज में 60% की बढ़त. 31,000-Km का नया रेल नेटवर्क पीछे 10 सालों में जोड़ा. नौ वंदे भारत ट्रेन चलीं और जल्‍द ही बुलट ट्रेन चलाने की तैयारी.

9/10

9. भारत ने चांद पर रखा कदम

मोदी सरकार में इसरो ने भी कई बड़े मिशन पूरे किया. इस बीच भारत ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारा. सूर्य का निरीक्षण करने के लिए समर्पित अपना पहला मिशन लॉन्च किया.

10/10

10. बड़े राजनैतिक कदम

मोदी सरकार में कई बड़े फैसले लिए गए. आर्टिकल 370 और ट्रिपल तलाक हटना ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक फैसलों के उदाहरण हैं.