देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्‍शन और इम्‍पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्‍थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. संसदीय समिति की बैठक में इम्‍पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती के मसले पर बातचीत होनी है. दूसरी ओर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को 11 बजे केमिकल और फर्टिलाइजर पर संसद की स्थायी समिति बैठक करेगी. इस बैठक में देश में फर्टिलाइजर प्रोडक्‍शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर चर्चा की जानी है. 

इसके अलावा, संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती, उर्वरक की सब्सिडी और प्राइसिंग को लेकर भी बातचीत होगी. वहीं, यूरिया पर सब्सिडी जारी रखने पर समिति की बैठक में अहम निर्णय हो सकता है. संसदीय समिति के सामने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे. 

क्रूड के इम्‍पोर्ट पॉलिसी की होगी समीक्षा

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामले की संसदीय समिति की भी गुरुवार को एक अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक 11.30 बजे होगी. इस बैठक में समिति कच्चे तेल के इम्पोर्ट पॉलिसी की समीक्षा करेगी. इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें