इस सर्दी खरीदने जा रहे हैं नया इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, पहले पढ़ लें सरकार का नया फरमान नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Electric Water Heater: 1 जनवरी 2023 से स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर वैध नहीं होंगे. ऊर्जा मंत्रालय ने इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है.
Electric Water Heater: सर्दियों के दिन आ चुके हैं. ऐसे में अब आपने भी वाटर हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया होगा. अगर आपके पास वाटर हीटर नहीं है और खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी हुआ है. ऊर्जा मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है और कहा अब 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर लीगल नहीं होंगे. ये नया नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होने वाला है. यानी कि 1 जनवरी के बाद से 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में एक टेबल जारी की है. इस टेबल में स्टार रेटिंग प्लान वैलिडिटी के बारे में जानकारी दी गई है. ये वैलिडिटी 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर वैध नहीं
नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि 6 लीटर से लेकर 200 लीटर तक की कैपिसिटी वाले वाटर हीटर, जिनकी स्टार रेटिंग 1 है, वो 1 जनवरी 2023 से लीगल नहीं होंगे. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक वाटर हीटर स्टोरेज वाले वाटर हीटर हैं.
मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इस तरह के स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर के एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है, ताकि कम एनर्जी या ऊर्जा की जरूरत हो. ऐसे में 1 जनवरी 2023 से स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर पर अवैध माना जाएगा.