Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है. छठे चरण के तहत दिल्ली की सात सीट समेत 57 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 25 मई को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख छह मई है और दस्तावेजों की समीक्षा सात मई को की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख नौ मई है. इस चरण में दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर मतदान होगा. अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं.

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने की पूजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नामांकन है। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे और रोड शो करेंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां जारी हैं. केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

चार जून 2024 को होगा रिजल्ट का ऐलान

लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस- इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई.