No change proposal in capital gains tax: कैपिटल गेन्स टैक्स नियमों में बदलाव की योजना नहीं है. टैक्स नियमों में बदलाव की खबरें गलत है. LTCG में टैक्स बढ़ोतरी का कोई प्‍लान नहीं है. वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है. हाल ही में सरकार ने STT (सिक्‍युरिटी ट्रांजैक्‍शन टैक्‍स) में इजाफा किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट को रिस्‍की इन्‍वेस्‍टमेंट माना जाता है और दुनियाभर में जो भी इस पर टैक्‍स लगता है वो सामान्‍य टैक्‍सेशन की दरों से हैं. इस तरह भारत में इस एसेट क्‍लास के साथ जुड़े टैक्‍स के नियमों में बदलाव की कोई योजना नहीं है. वित्‍त मंत्राालय के सूत्रों का साफ तौर पर कहना है कि कैपिटल गेन्‍स के टैक्‍स के नियमों में बदलाव की ऐसी कोई योजना है. 

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

स्‍टॉक मार्केट के एक्‍सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है, हमारे कैपिटल मार्केट के टैक्‍सेशन को लेकर काफी छेड़खानी हो रही है. कोविड के बाद से मार्केट जिस प्रकार से रिटेल भागीदारी बढ़ी थी, हमने देखा कि वो घटनी शुरू हो गई. विदेशी निवेशक भी भारत में टैक्‍स इफीशिएंट सिस्‍टम के चलते आते थे, वो भी पिछले 10 साल में करीब 6-7 साल में नेट सेलर्स रहे हैं. 

चोपड़ा का कहना है, अगर हम विदेशी निवेशकों को बढ़ावा देना चाहते हैं कि वे भारतीय बाजार में आए निवेश करें और रिटेल भागीदारी भी बढ़ाना चाहते हैं, तो टैक्‍स नियमों में बहुत ज्‍यादा बदलाव नहीं करना चाहिए. हमारे यहां पहले से टैक्‍स रेट काफी हाई हैं.