New Packaging Rules: आप जब नए साल में एंट्री करेंगे तो हर कई प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग पर आपको बदलाव नजर आएंगे. दरअसल, सरकार 1 जनवरी 2023 से पैकेजिंग के नए नियम लागू करने जा रही है. हालांकि, पहले यह 1 दिसंबर से ही लागू होना था. सरकार ने अब इसकी नई तारीख 1 जनवरी (New Packaging Rules new date) तय की है. जारी नियमों के मुताबिक, कंपनियों को अब 19 तरह के आइटम की पैकिंग पर पूरी जानकारी  देनी होगी. दूध, चाय, बिस्किट, खाद्य तेल, आटा, बोतलबंद पानी, बेबी फूड, दाल और अनाज, सीमेंट बैग, ब्रेड एवं डिटर्जेंट जैसे आइटम की पैकेट पर पूरी जानकारी देनी होगी. अगर सामान आयातित यानी इम्पोर्टेड है तो उस प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, Country of Origin लिखना कंपनियों के लिए जरूरी होगा. 

मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने पैकेजिंग के नए नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. मंत्रालय ने  मंत्रालय के इस फैसले से फिलहाल कंपनियों को अपनी तैयारी के लिए एक महीने की वक्त मिल गया है. इनके लिए यह एक तरह से राहत की खबर है. पैकेज्ड आइटम में मानक से कम वजन है तो प्रति ग्राम या प्रति मिलीलीटर के हिसाब से कीमत भी लिखना होगा. नए नियम (New Packaging Rules) अगर किसी पैकेट में 1 किलो से ज्यादा सामान है तो उसकी भी कीमत 1 किलो या 1 लीटर के हिसाब से लिखना जरूरी कर दिया गया है.

कंपनियों को होगी ये आजादी

कई प्रोडक्ट्स में अक्सर देखा जाता है कि कंपनियां कीमतों को आकर्षक बनाने के लिए कम वजन के पैकेट बाजार में उतारती हैं, जबकि सरकार ने कहा था कि प्रोडक्ट की स्टैंडर्ड पैकिंग होनी चाहिए. ऐसे सामान बनाने वाली कंपनियों को नए नियम (New Packaging Rules)के बाद पूरी आजादी होगी कि वह बाजार में जो पैकेज्ड आइटम बेचती हैं, उसकी मात्रा वह खुद तय कर सकेगी. किसी सामान की मैन्युफैक्चरिंग डेट उस प्रोडक्ट के बनने की तारीख दर्शाता है.यानी जिस सामान के ऊपर यह डेट लिखा है उस सामान को जब पैक किया जा रहा था तो उस दिन का ही डेट था.

मैन्युफैक्चरिंग डेट के फायदे 

किसी भी प्रोडक्ट के पैकेट के ऊपर मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखे होने से कस्टमर धोखाधड़ी से बच जाता है. अगर दुकानदार कोई बहुत पुराना सामान बेच रहा होता है तो मैन्युफैक्चरिंग डेट देख कर आप उस सामान के समय का पता लगा उस सामान को खरीदने से बच जाते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें